बिहार में NDA की ऐतिहासिक विजय के बाद
आज पहली बार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर सूरत पधारे हैं। इस भव्य विजय में गुजरात, विशेषकर सूरत में बसे बिहारवासी समाज का भी सराहनीय योगदान रहा है। प्रधानमंत्री श्री आज सूरत में बिहारवासी प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे ।
कार्यक्रम की सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु
कार्यकर्ताश्रीओं एवं बिहार समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें आवश्यक तैयारियों-महत्वपूर्ण दिशा–निर्देशों पर जरूरी सूचना और मार्गदर्शन प्रदान किया।




