नवसारी शहर के ग्रिड रोड पर जल शक्ति अभियान के अंतर्गत “कैच द रेन” थीम पर ₹18.80 लाख की लागत से निर्मित ट्रैफिक आयलैंड स्कल्पचर का लोकार्पण करते हुए आनंद की अनुभूति हुई ।
यह स्कल्पचर सूरत की आर्किटेक्ट कृतिका शाह जी द्वारा डिज़ाइन किया गया है । उनके इस रचनात्मक और दूरदृष्टिपूर्ण कार्य के लिए मैं हृदय से अभिनंदन करता हूँ।
यह स्कल्पचर जल संरक्षण के महत्व को जन-मानस में गहराई से स्थापित करने वाला एक सार्थक संदेश-स्तंभ है। मुझे विश्वास है की नागरिकों में वर्षा जल संचयन के प्रति जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करते हुए यह पहल समाज को जल–सुरक्षा के सामूहिक दायित्व से जोड़ने में निश्चित ही प्रेरणादायक भूमिका निभाएगी।


