दिवाली के शुभ अवसर पर सूरत स्थित निवास पर स्वच्छता दूतों के साथ स्नेहभोज का अवसर प्राप्त हुआ।
इन कर्मनिष्ठ साथियों के समर्पण और परिश्रम से ही सूरत ने स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में विशिष्ट पहचान बनाई है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के “स्वच्छ भारत” के संकल्प को साकार करने में हमारे स्वच्छता दूतों का योगदान अनुकरणीय है। उनकी निष्ठा और सेवा भाव सूरत को न केवल स्वच्छ, बल्कि प्रेरणादायक शहर बनाने में सहायक सिद्ध हुए हैं।
सभी स्वच्छता दूतों को हृदय से वंदन एवं दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ।





