सूरत में साकेत ग्रुप द्वारा आयोजित ‘नारी शक्ति जल संचय यात्रा’ को फ्लैग ऑफ करते हुए अत्यंत गर्व और आनंद का अनुभव हुआ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर ने जल संरक्षण का आह्वान देशभर में किया, सूरत उस आह्वान को साकार करते हुए इस दिशा में प्रेरणादायी कार्य कर रहा हैं।
जल संरक्षण की जब जिम्मेदारी नारी शक्ति के हाथों में होती है, तो यह प्रयास समाज की जड़ों तक पहुँचता है। ‘नारी शक्ति जल संचय यात्रा’ इस बात का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह यात्रा न केवल जल संरक्षण का संदेश देती है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अनुकरणीय प्रेरणा भी है।
सभी नारी शक्तियों को मेरा हार्दिक वंदन और शुभकामनाएँ।