महाराष्ट्र में जल पुनर्भरण के लिए कार्यरत पुणे के ‘नाम फाउंडेशन’ के विशेष कार्यक्रम में आज उपस्थित रहकर सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की। ‘नाम फाउंडेशन’ के चेयरमैन और प्रसिद्ध अभिनेता श्री नाना पाटेकर जी के नेतृत्व में यह संस्था महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। श्री नाना पाटेकर जी के नेतृत्व में यह संस्था जिस समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ जल संरक्षण की दिशा में काम कर रही है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर मौजूद सभी श्रोताओं को जल पुनर्भरण के महत्त्व पर विस्तार से जानकारी दी और सभी से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।