आज दिल्ली में अपर यमुना रिव्यू कमेटी की 9वीं बैठक की अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ। Footer

आज दिल्ली में अपर यमुना रिव्यू कमेटी की 9वीं बैठक की अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ।

आज दिल्ली में अपर यमुना रिव्यू कमेटी की 9वीं बैठक की अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व एवं सहयोगात्मक संघवाद की भावना के अनुरूप, हमें पूर्ण विश्वास है कि सभी संबंधित राज्य जल संसाधनों के न्यायसंगत, सतत एवं दक्ष उपयोग हेतु परस्पर सहयोग और समन्वय को और सुदृढ़ करेंगे, जिससे इसका प्रत्यक्ष लाभ करोड़ों नागरिकों तक पहुँच सके।
बैठक में सदस्य राज्यों के जल संसाधन मंत्रियों, राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों ने सहभागिता दर्ज कराते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की और आगे की रणनीति पर सहमति बनाई।