आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत RWPF भागीदारों की कार्यशाला में उपस्थित रहने का अवसर प्राप्त हुआ। Footer

आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत RWPF भागीदारों की कार्यशाला में उपस्थित रहने का अवसर प्राप्त हुआ।

आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत RWPF भागीदारों की कार्यशाला में उपस्थित रहने का अवसर प्राप्त हुआ।
आज के इस अवसर पर जल शासन को अधिक डिजिटल, पारदर्शी और सहभागी बनाने के उद्देश्य से सोर्स सस्टेनेबिलिटी डिसीजन सपोर्ट सिस्टम प्लेटफार्म, जल जीवन मिशन पंचायत डैशबोर्ड, जन भागीदारी से हर घर जल पुस्तिका एवं कम्युनिटी रेडियो जागरूकता कार्यक्रम “स्वच्छ सुजल गाँव की कहानी: रेडियो की ज़ुबानी” का शुभारंभ किया । इन प्रयासों से जल प्रबंधन को अधिक प्रभावी, जवाबदेह और जनकेंद्रित बनाया जाएगा तथा जिला एवं पंचायतों के माध्यम से प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा।
मुझे विश्वास है की ये सभी प्रयास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन को नई दिशा और गति प्रदान करते हुए प्रत्येक पंचायत और नागरिक को जल संरक्षण, स्थायित्व और सतत् आपूर्ति के संकल्प से जोड़ेंगे।
मैं सभी साझेदार संस्थाओं, विशेषज्ञों और हितधारकों से अपील करता हूँ कि इस सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना को गाँव-गाँव तक पहुँचाएं, हर नागरिक को ‘जल संरक्षक’ बनाएं और जल जीवन मिशन को सच्चे अर्थों में “जन जीवन मिशन” में रूपांतरित करें।