

03
April, 2025
Start Event Date
April 3 @ 1:30 pmEnd Event Date
April 3 @ 2:30 pm- This event has passed.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी सर के नेतृत्व में देश न केवल जल संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ रहा है
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी सर के नेतृत्व में देश न केवल जल संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, बल्कि तकनीक के माध्यम से पारदर्शिता और प्रभावशीलता की एक नई मिसाल भी कायम कर रहा है। आज जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग द्वारा विकसित कई महत्वपूर्ण डिजिटल पोर्टलों का शुभारंभ करने का अवसर मिला ।

Reservoir Storage Monitoring System (RSMS):
विभाग की नवीन वेबसाइट (DBIM फ्रेमवर्क आधारित):
इन पोर्टलों का उद्देश्य केवल डेटा जुटाना नहीं, बल्कि जल संसाधनों के समुचित प्रबंधन, रीयल-टाइम निगरानी और नीति-निर्माण में पारदर्शिता को सुनिश्चित करना है। अब जलाशयों की स्थिति, सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति और जल निकायों की गणना तकनीक के सहारे हर नागरिक की पहुँच में होगी।
इस शुभ अवसर पर माननीय राज्य मंत्री श्री राज भूषण चौधरी, सचिव श्रीमती देबाश्री मुखर्जी एवं श्री अशोक कुमार मीणा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।



