

12
April, 2025
Start Event Date
April 12 @ 10:30 pmEnd Event Date
April 12 @ 11:30 pm- This event has passed.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्तीय सुधारों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्तीय सुधारों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप भारत का वित्तीय बाज़ार आज वैश्विक मानचित्र पर तेज़ी से अपनी सशक्त स्थिति बना रहा है।
आज मुंबई प्रवास के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का दौरा करने का अवसर मिला। साथ ही उपस्थित सभी को जल संरक्षण के प्रति आहवान किया।
देश के सबसे बड़े और अत्याधुनिक शेयर बाज़ारों में से एक NSE ने पारदर्शिता, तकनीकी उत्कृष्टता और निवेशक संरक्षण के उच्चतम मानकों की स्थापना की है। रीयल-टाइम ट्रेडिंग सिस्टम, साइबर सुरक्षा उपायों और डिजास्टर रिकवरी प्रोटोकॉल जैसी अत्याधुनिक व्यवस्थाएँ यहाँ अत्यंत कुशलता से संचालित हो रही हैं यह देखकर गर्व की अनुभूति हुई।
NSE परिसर में उनकी कार्यप्रणाली, तकनीकी प्लेटफ़ॉर्म और सुरक्षा उपायों का अवलोकन करते हुए अनुभव हुआ कि भारत का वित्तीय ढांचा न केवल भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है, बल्कि वैश्विक आर्थिक नेतृत्व की दिशा में भी आत्मविश्वासपूर्वक अग्रसर है।



