24
June, 2024
Start Event Date
June 24 @ 8:00 pmEnd Event Date
June 24 @ 10:00 pm- This event has passed.
नारी शक्ति को जल संरक्षण में सशक्त बनाने की दिशा में आज नई दिल्ली के डो आम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सेंट्रल नोडल ऑफिसर्स और टेक्निकल ऑफिसर्स की कार्यशाला में मार्गदर्शन प्रदान किया।
नारी शक्ति को जल संरक्षण में सशक्त बनाने की दिशा में आज नई दिल्ली के डो आम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सेंट्रल नोडल ऑफिसर्स और टेक्निकल ऑफिसर्स की कार्यशाला में मार्गदर्शन प्रदान किया। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में केंद्रीय नोडल और तकनीकी अधिकारियों के साथ मिलकर गहन विचार-विमर्श किया गया। जल संरक्षण के इस पुनीत कार्य में नारी शक्ति की भूमिका अति महत्वपूर्ण है । महिलाओं की भागीदारी से जल संरक्षण के प्रयासों को एक नई दिशा और मजबूती मिलेगी। #JalShakti #NariShakti