16
June, 2024
Start Event Date
June 16, 2024 @ 3:00 pmEnd Event Date
June 16, 2024 @ 4:00 pm- This event has passed.
आज सूरत चेम्बर ऑफ कॉमर्स की 84वीं इंस्टॉलेशन सेरेमनी में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
आज सूरत चेम्बर ऑफ कॉमर्स की 84वीं इंस्टॉलेशन सेरेमनी में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस विशिष्ट अवसर पर नव नियुक्त प्रमुख श्री विजयभाई मेवावाला और उप प्रमुख श्री निखिलभाई मद्रासी को हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित कीं। सूरत का व्यावसायिक समुदाय सदैव ही नवाचार और उन्नति की दिशा में अग्रसर रहा है। सूरत चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने हमेशा सूरत की आर्थिक प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह नई टीम इस प्रतिष्ठित परंपरा को न केवल बनाए रखेगी, बल्कि नए आयाम स्थापित करते हुए सूरत की प्रगति को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी।