

12
April, 2025
Start Event Date
April 12 @ 10:00 pmEnd Event Date
April 12 @ 11:00 pm- This event has passed.
आज सूरत के सचिन में बिहार स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित रहने का अवसर मिला।
आज सूरत के सचिन में बिहार स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित रहने का अवसर मिला। सूरत में बसे सभी बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
बिहार अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, बौद्धिक समृद्धि और महान ऐतिहासिक धरोहर के लिए सम्पूर्ण देश में विशिष्ट स्थान रखता है।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के नेतृत्व में जनभागीदारी से चल रहे जल संरक्षण अभियान से जुड़ने का भी सभी से आह्वान किया।






