Events Footer

Events

Loading Events

« All Events

30 June, 2024

Start Event Date

June 30 @ 12:00 pm

End Event Date

June 30 @ 1:00 pm
  • This event has passed.

आज श्री सर्वोत्तम सेवा संस्थान, राजकोट के प्रतिष्ठित श्री पुष्टि मार्गीय वैष्णव आचार्य, पूज्यपाद गोस्वामी श्री गोपेशकुमारजी महाराज श्री और संस्थान के सदस्यों ने यमुना नदी शुद्धिकरण हेतु हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया।

आज श्री सर्वोत्तम सेवा संस्थान, राजकोट के प्रतिष्ठित श्री पुष्टि मार्गीय वैष्णव आचार्य, पूज्यपाद गोस्वामी श्री गोपेशकुमारजी महाराज श्री और संस्थान के सदस्यों ने यमुना नदी शुद्धिकरण हेतु हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। यमुना नदी के प्रति उनके अपार स्नेह और समर्पण को देखकर मुझे अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। यमुना नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के इस अभियान में उनकी सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री@narendramodi सर के नेतृत्व में यमुना नदी के शुद्धिकरण के लिए कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। केंद्र सरकार के सहयोग से इन परियोजनाओं का क्रियान्वयन आधुनिक तकनीक और संसाधनों के माध्यम से हो रहा है। मुझे विश्वास है कि हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री श्री के यमुना नदी शुद्धिकरण के संकल्प को पूरा करेंगे । #jalshakti